News Room Post

BJP-BJD Alliance: जल्द हो सकता है बीजेपी-बीजेडी गठबंधन, सीट बंटवारे का ये फॉर्मूला हो सकता है तय

naveen patnaik and narendra modi

नई दिल्ली। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो कुछ ही दिन में बीजेपी और नवीन पटनायक की बीजेडी के बीच गठबंधन होने की पूरी उम्मीद है। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच इस मामले में चर्चा चल रही है। बीजेपी की ओडिशा इकाई के नेता दिल्ली आकर केंद्रीय नेतृत्व से मिल भी चुके हैं। वहीं नवीन पटनायक भी बीजेडी नेताओं के साथ अहम बैठक कर चुके हैं। हालांकि, दोनों ही पार्टियों की तरफ से गठबंधन की अटकलों पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि गठबंधन की शर्तें तय होने के बाद बीजेपी और बीजेडी की तरफ से साझा एलान किया जाएगा। बीजेपी और बीजेडी के बीच 15 साल पहले भी गठबंधन था, लेकिन बाद में ये टूट गया था।

इस बीच, जानकारी के मुताबिक बीजेडी से समझौता होने पर बीजेपी ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 12 से 14 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, बीजेडी 7 से 9 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। इसके बदले जब ओडिशा में विधानसभा चुनाव होंगे, तो 147 सदस्यों के चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से बीजेडी को 100 सीटें दी जा सकती हैं। जबकि बाकी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। चर्चा इसकी है कि इस फॉर्मूले पर बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक काफी हद तक राजी हैं।

ओडिशा के सीएम और बीजेडी के अध्यक्ष नवीन पटनायक।

बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की अटकलों ने उस वक्त जोर पकड़ा, जब पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में दो बार ओडिशा के दौरे पर गए। अपने इन दौरों में मोदी ने नवीन पटनायक की खूब तारीफ की और उनको अपना दोस्त बताया। वहीं, नवीन पटनायक ने भी भारत की तरक्की के लिए मोदी की नीतियों को खूब सराहा। बीजेडी पहले भी मुद्दों पर आधारित समर्थन बीजेपी को बीच-बीच में देती रही है। बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने विपक्षी दलों के गठबंधन में भी शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था। जबकि नीतीश कुमार खुद उन्हें इसके लिए मनाने पहुंचे थे।

Exit mobile version