News Room Post

Video: ‘कांग्रेस मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है’, प्रियांक खड़गे के ‘नालायक’ वाले बयान पर नड्डा का जवाब

JP Nadda hit back at Priyank Kharge: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग कई बार कर चुके हैं और कभी माफी नहीं मांगी। ये उनका अदम्य और अहम दिखाता है।

JP Nadda and Kharge

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित कमेंट करने की कांग्रेस पार्टी में होड़ सी मच गई है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को अपशब्द कहे। प्रियांक ने अपने पिता से आगे निकलते हुए प्रधानमंत्री को नालायक बेटा बताया। वहीं पीएम मोदी पर प्रियांक के नालायक वाले बयान पर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा, कर्नाटक चुनाव कांग्रेस हार रही है इसीलिए कांग्रेस नेता पीएम मोदी पर ज्यादा से ज्यादा जहर निकाल रहे है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग कई बार कर चुके हैं और कभी माफी नहीं मांगी। ये उनका अदम्य और अहम दिखाता है। एक तो गलती करना और उसके बाद इस तरह की भाषा इस्तेमाल करना। सबसे बड़ी बात है कि उनके दूसरे नेता अपने आलाकमान को खुश करने के लिए ऐसी भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं।

जेपी नड्डा ने आगे कहा, उनमें बौखलाहट है क्योंकि वे कर्नाटक का चुनाव हार रहे हैं और इस बौखलाहट में इस तरह का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे है। लेकिन कर्नाटक की जनता हो या फिर भारत की जनता वो जानती है मोदी जी को प्यार करती है। इसलिए मोदी जी को आशीर्वाद देकर सफल बनाएगी।  कांग्रेस के मन में विषैलापन है। उनका विषैलापन शब्दों में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है उनको पता नहीं है इसका क्या मतलब निकलेगा।

जानिए प्रियांक खड़गे ने क्या कहा था-

Exit mobile version