News Room Post

BJP On Sharad Pawar: शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अजित पवार को लेकर गेम खेलेगी बीजेपी! दिलीप घोष के संकेत

sharad pawar 12

नई दिल्ली। एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। उनके भतीजे अजित पवार का कहना है कि कार्यकर्ताओं की तरफ से पद न छोड़ने के आग्रह पर शरद पवार दो-तीन दिन में अंतिम फैसला लेंगे। वहीं, बीजेपी ने शरद पवार के इस्तीफे के बाद बड़ा दावा किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है। दिलीप घोष ने कहा कि काफी दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल रही है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी कुछ बातचीत कर रही है और ये उसी का नतीजा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष।

दिलीप घोष के बातचीत और बड़ा बदलाव की बात से एक बार फिर अजित पवार की तरफ लोगों की नजर टिक गई है। बीते दिनों चर्चा तेज थी कि अजित पवार अपने कई साथी विधायकों के साथ एनसीपी छोड़कर महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन सकते हैं। चर्चा थी कि बीजेपी अब एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाकर अजित पवार को ये पद देगी। हालांकि, अजित पवार ने कहा था कि वो कभी एनसीपी नहीं छोड़ेंगे। वहीं, शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने बीते दिनों कहा था कि 15 दिन में दो सियासी धमाके होंगे। माना जा रहा है कि शरद पवार का इस्तीफा पहला धमाका था। सुप्रिया ने दूसरे कौन से धमाके की बात कही, इस पर सभी की नजर है।

शरद पवार ने मंगलवार को अपनी आत्मकथा की लॉन्चिंग के मौके पर एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि वो सार्वजनिक जीवन में हिस्सा लेते रहेंगे। सक्रिय राजनीति भी करेंगे। इससे कुछ दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है। उनके इसी बयान के बाद से अगले कदम के बारे में लोग कयास लगाने लगे थे।

Exit mobile version