नई दिल्ली। बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग पहुंचकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की शिकायत की। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी संविधान को लेकर बीजेपी के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं। राहुल गांधी कांग्रेस की हार के डर से लोगों से कह रहे हैं कि बीजेपी संविधान को बदलने वाली है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चुनाव आयोग से मांग की। बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, पार्टी नेता ओम पाठक शामिल रहे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "A BJP delegation met with the Chief Election Commissioner today. We informed him that on November 6, LoP Rahul Gandhi once again attempted to spread falsehoods regarding the Maharashtra elections. He tried to pit states against each… <a href=”https://t.co/p8AiXc54Vm”>pic.twitter.com/p8AiXc54Vm</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1855941172436386090?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 11, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
चुनाव आयोग से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और हमने उन्हें बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी ने फिर से झूठ बोलने का प्रयास किया है। 6 नवम्बर को राहुल गांधी ने संविधान लेकर कहा कि बीजेपी संविधान को समाप्त करने वाली है। राहुल बार-बार ऐसा कर रहे हैं, यह सरासर झूठा आरोप है और इसे रोका जाना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि धारा 353 के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: BJP National General Secretary Arun Singh says, "The Congress party and its alliance are set to lose once again in Jharkhand and Maharashtra, while BJP and its alliance are on track for a clear victory. Troubled by this, Rahul Gandhi has started spreading baseless lies.… <a href=”https://t.co/0xb8kKxdRF”>pic.twitter.com/0xb8kKxdRF</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1855944842851004689?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 11, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी को हताशा दिख रही है क्योंकि उनको एक बार फिर महाराष्ट्र और झारखंड में हार की चिंता सता रही है वहीं बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने की उम्मीद है। राहुल गांधी इससे परेशान हो गए हैं इसलिए कुछ भी बयान दे रहे हैं कि संविधान खतरे में है। गुजरात और महाराष्ट्र में मतभेद पैदा करना चाह रहे हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें बहुत बार नोटिस दिया है लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसलिए हमने चुनाव आयोग से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।