नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी फिलहाल सभी एक्जिट पोल के नतीजे ध्वस्त करती नजर आ रही है। सुबह 8 बजे से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलेट गिने गए और इसमें कांग्रेस के लिए उत्साहजनक रुझान सामने आए। पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस 57 तो बीजेपी 15 सीटों पर आगे थीं, लेकिन ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होते ही मामला पलटने लगा। सुबह 10 बजे तक कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा था। सुबह 10 बजे तक हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए। इसमें बीजेपी बहुमत को पार करती हुई 50 सीट पर पहुंच गई। जबकि, जो कांग्रेस सुबह तक बीजेपी का सूपड़ा साफ करती नजर आ रही थी, वो 33 सीटों पर चली गई।
सुबह 10 बजे तक रुझानों के मुताबिक हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर आगे नहीं थी। पिछली बार 10 सीट जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की जेजेपी भी शून्य पर थी। वहीं, आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन के 2 और 5 अन्य प्रत्याशी आगे चलते दिख रहे थे। इससे पहले एक्जिट पोल के सभी नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी इस बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव हारेगी और वहां बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। एक्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 54 से 57 सीट पर जीतते बताया गया था। वहीं, बीजेपी को 12 से 15 सीट पर सिमटते दिखाया गया था। हालांकि, अभी वोटों की गिनती के कई राउंड बचे हैं और दोपहर 1 बजे तक स्थिति साफ होती दिखेगी।
बीजेपी के नेता और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लगातार दावा करते रहे हैं कि राज्य में लगातार तीसरी बार पार्टी की सरकार बनेगी। हरियाणा में साल 2014 में बीजेपी ने खुद के दम पर बहुमत हासिल किया था। जबकि, 2019 में वो सिर्फ 40 सीटें जीत सकी थी। ये बहुमत की संख्या से 6 कम थीं। जिसके बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बनाई। बीते दिनों जेजेपी ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था।