News Room Post

BJP Filed Complaint Against Tanker Mafia : दिल्ली में टैंकर माफियाओं के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, केजरीवाल सरकार पर संरक्षण देने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद अब बीजेपी ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बीजेपी ने टैंकर माफियाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा से पूरा पानी भेजा जाता है लेकिन दिल्ली में टैंकर माफियाओं द्वारा पानी चोरी कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने सबूत पेश किए कि हरियाणा से मुनक नहर तक पानी पूरा आता है लेकिन मुनक से ककोरी आते-आते बीच से पानी टैंकर माफियाओं द्वारा चोरी कर लिया जाता है। बाद में इसी पानी को टैंकर माफिया बेचते हैं। सचदेवा ने आरोप लगाया कि ये सारा खेल आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा टैंकर माफियाओं को मिले संरक्षण के कारण फल फूल रहा है। हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि टैंकर माफियाओं से लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री और जल बोर्ड के अधिकारी जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि शराब घोटाले के बाद हम दिल्ली सरकार का पानी घोटाला देख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेनकाब कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार से ये भी पूछा कि टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी अक्षम है, टैंकर माफिया को आम आदमी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है। आप नेता सौदेबाजी कर रहे हैं और टैंकर माफिया आम लोगों को अधिक कीमत पर पानी बेच रहे हैं।

Exit mobile version