नई दिल्ली। दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद अब बीजेपी ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बीजेपी ने टैंकर माफियाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है।
Watch: Delhi BJP President Virender Sachdeva says, “As soon as water reaches Delhi, the water tanker mafia steals it. This entire theft operation is carried out under the supervision of the Delhi government” pic.twitter.com/eUgQ1xEGKT
— IANS (@ians_india) June 12, 2024
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा से पूरा पानी भेजा जाता है लेकिन दिल्ली में टैंकर माफियाओं द्वारा पानी चोरी कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने सबूत पेश किए कि हरियाणा से मुनक नहर तक पानी पूरा आता है लेकिन मुनक से ककोरी आते-आते बीच से पानी टैंकर माफियाओं द्वारा चोरी कर लिया जाता है। बाद में इसी पानी को टैंकर माफिया बेचते हैं। सचदेवा ने आरोप लगाया कि ये सारा खेल आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा टैंकर माफियाओं को मिले संरक्षण के कारण फल फूल रहा है। हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि टैंकर माफियाओं से लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री और जल बोर्ड के अधिकारी जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
#WATCH | Delhi: On Delhi water crisis, BJP leader Shehzad Poonawala says, “After liquor scam, we are seeing water scam by the AAP…Supreme Court has exposed them…The SC said there was no problem with the water supply…SC asked why the water is going through the water tanker… pic.twitter.com/wNpnLpY00F
— ANI (@ANI) June 12, 2024
वहीं, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि शराब घोटाले के बाद हम दिल्ली सरकार का पानी घोटाला देख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेनकाब कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार से ये भी पूछा कि टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी अक्षम है, टैंकर माफिया को आम आदमी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है। आप नेता सौदेबाजी कर रहे हैं और टैंकर माफिया आम लोगों को अधिक कीमत पर पानी बेच रहे हैं।