नई दिल्ली। 1984 के सिख दंगों से जुड़े पूर्व सांसद और 1984 के दंगों के आरोपी जगदीश टाइटल को इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 61 निर्वाचित सदस्यों की सूची में शामिल किया गया है। भाजपा ने टाइटलर को एआईसीसी का ‘डेलीगेट’ (निर्वाचक मंडल का सदस्य) चुने जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम देश में विभाजन और अराजकता पैदा करने के उसके चरित्र को स्पष्ट करता है।
गौरतलब है कि जगदीश टाइटल को इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 61 निर्वाचित सदस्यों की सूची में शामिल किए जाने के फैसले पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह दिखाता है कि राहुल गांधी और जगदीश टाइटलर दो शरीर, एक आत्मा हैं। टाइटलर की ये सभी जिम्मेदारियां दिखाती हैं कि उनके बिना कांग्रेस की कोई पहचान नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने संबंधी गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा, राहुल कहते रहे कि वह ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने आए हैं। अब टाइटलर की नियुक्ति के साथ, वह ‘नफरत का कारोबार’ चला रहे हैं।