News Room Post

BJP On IUML: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेयर किया Video, कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल पर हिंदुओं को धमकी देने का लगाया आरोप

bjp on iuml

नई दिल्ली। बीजेपी ने केरल में कांग्रेस के सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर संगीन आरोप लगाया है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के बारे में अमित मालवीय का दावा है कि केरल के कासरगोड में निकाली गई रैली के दौरान आईयूएमएल के कार्यकर्ता हिंदू विरोधी नारे लगा रहे थे। मालवीय का दावा है कि रैली में शामिल आईयूएमएल के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं को मंदिरों के सामने टांगकर जला देने की धमकी दी। न्यूजरूम पोस्ट अमित मालवीय की तरफ से जारी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

अमित मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा है कि केरल की पिनरई विजयन सरकार के समर्थन की वजह से ही आईयूएमएल के लोग हिंदुओं को धमकी देने के मामले में इतने आगे बढ़ गए हैं। मालवीय ने सवाल पूछा है कि क्या केरल में हिंदू और ईसाई अब सुरक्षित हैं? अमित मालवीय ने एक पिछली घटना की याद दिलाई है। जब, एक 7 साल का बच्चा रैली के दौरान अपने पिता के कंधे पर बैठकर कहता दिखा था कि हिंदू और ईसाई अपने अंतिम संस्कार के लिए घर पर चावल, फूल और कपूर रख लें। अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि केरल में अब कट्टरपंथ की नई फसल उग रही है।

अमित मालवीय की तरफ से लगाए गए इस आरोप पर अभी केरल की वामपंथी सरकार या आईयूएमएल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी हालांकि पहले से ही केरल में कट्टरपंथी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर सवाल उठाती रही है। बीजेपी का आरोप है कि केरल में पिनरई विजयन की वामपंथी सरकार के दौरान कट्टरपंथी सिर उठा रहे हैं। पीएफआई जैसे संगठनों की वजह से भी बीजेपी को केरल सरकार पर निशाना साधने का मौका मिलता है। बता दें कि केरल में पीएफआई के लोगों पर एक प्रोफेसर के हाथ काट डालने का आरोप भी लगा था।

Exit mobile version