News Room Post

राजस्थान: दलित की पिटाई पर राहुल गांधी का ट्वीट, भाजपा ने पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले में कथित रूप से चोरी करते पकड़े गए दो दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। चोरी के आरोपी युवकों के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक को तीन लोग पीट रहे हैं और इस दौरान एक शख्स स्क्रू ड्राइवर पर पेट्रोल लगाकर युवक प्राइवेट पार्ट में डाल रहा है।

अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है और राज्य सरकार से एक्शन लेने की बात कही है। वहीं राहुल के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।’

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि- राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत है। शायद आपको न पता हो कि राज्य में दलितों के खिलाफ कट्टरता के लिए कौन जिम्मेदार है। जब से कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई है दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर ट्वीट किया और जल्द से जल्द एक्शन का आश्वासन दिया। अशोक गहलोत ने कहा, ‘नागौर में जो भयावह घटना हुई है, उसमें तुरंत एक्शन ले लिया गया है और सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने ने भयावह काम किया है उन्हें कठिन सजा दी जाएगी।’

Exit mobile version