देश
राजस्थान: दलित की पिटाई पर राहुल गांधी का ट्वीट, भाजपा ने पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है और राज्य सरकार से एक्शन लेने की बात कही है। वहीं राहुल के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है।
नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले में कथित रूप से चोरी करते पकड़े गए दो दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। चोरी के आरोपी युवकों के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक को तीन लोग पीट रहे हैं और इस दौरान एक शख्स स्क्रू ड्राइवर पर पेट्रोल लगाकर युवक प्राइवेट पार्ट में डाल रहा है।
अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है और राज्य सरकार से एक्शन लेने की बात कही है। वहीं राहुल के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।’
The recent video of two young Dalit men being brutally tortured in Nagaur, Rajasthan is horrific & sickening. I urge the state Government to take immediate action to bring the perpetrators of this shocking crime to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि- राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत है। शायद आपको न पता हो कि राज्य में दलितों के खिलाफ कट्टरता के लिए कौन जिम्मेदार है। जब से कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई है दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।
State government? The Chief Minister is also the Home Minister and his name is Ashok Gehlot. Just in case you didn’t know who is responsible for the brutality against Dalits in the state…
Ever since Congress formed govt in Rajasthan, crime against Dalits and women has shot up. https://t.co/zlY2yf7Y1s
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 20, 2020
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर ट्वीट किया और जल्द से जल्द एक्शन का आश्वासन दिया। अशोक गहलोत ने कहा, ‘नागौर में जो भयावह घटना हुई है, उसमें तुरंत एक्शन ले लिया गया है और सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने ने भयावह काम किया है उन्हें कठिन सजा दी जाएगी।’
In the horrific incident in Nagaur, immediate and effective action has been taken and seven accused have been arrested so far. Nobody will be spared. The culprits will be punished according to the law and we will ensure that the victims get justice.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2020