News Room Post

BJP Makes Joke Of Rahul Gandhi On Jalebi: ‘…जलेबी की फैक्ट्री में…’, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार राहुल गांधी फिर चर्चा में आए हैं। इसकी वजह हरियाणा में उनका जलेबी पर दिया गया बयान है। राहुल गांधी ने जलेबी का नाम लेकर ऐसी बात कह दी कि बीजेपी ने उनके बयान को शेयर करते हुए मजे लिए हैं।

पहले आपको बताते हैं कि बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी का जो बयान शेयर किया है, उसमें कांग्रेस के नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा? राहुल गांधी ने बयान में कहा, “प्रियंका को जलेबी बहुत अच्छी लगती है। मुझे आम तौर पर दूसरी मिठाई अच्छी लगती है। मैं फोन पर पढ़ देता हूं। मैंने कहा प्रियंका आज मैंने अपनी लाइफ में सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए आज शाम एक डब्बा लाने जा रहा हूं। अब इसमें हरियाणा के एक व्यक्ति का खून पसीना है। सालों से ये काम कर रहे हैं। आज मैंने दीपेंद्र (हुड्डा) जी से गाड़ी में कहा, पुनिया जी से कहा कि होना ये चाहिए कि आपकी जो जलेबी है, वो पूरे हिंदुस्तान में जानी चाहिए। फिर काफी देशों, अमेरिका, जापान, दूसरे देशों में जाना चाहिए। मान लो इनकी दुकान में आज 100 लोग काम करते हैं। अगर इनकी जलेबी हिंदुस्तान और बाकी देशों में जाएगी, तो उनकी फैक्टरी में 10000, 20000, 30000 लोग काम करेंगे। लेकिन उनको नरेंद्र मोदी जी ने उनको चक्रव्यूह में फंसा रखा है।”

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के बयान का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल ये चक्रव्यूह का उदाहरण देते दिखते हैं। राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, दो तीन अरबपतियों को बैंक का सारा पैसा देने का आरोप भी बयान में लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि इनसे आप पूछो कि क्या बैंक से पैसा मांग सकते हो, तो बैंक कहेगा कि आपको पैसा नहीं देंगे। राहुल ने कहा कि बैंक तो अडानी और अंबानी को ही पैसा दे सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बाहर से कॉल आती है। डराकर और धमकी देकर फिरौती लेने का आरोप भी राहुल गांधी ने लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा हजारों-लाखों के साथ हरियाणा में किया जा रहा है। अब आप देखिए कि राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने क्या तंज कसा है।

अगर जलेबी की बात करें, तो भारत में इस मिठाई को बनाने की कोई फैक्ट्री नहीं है। जलेबी को हर शहर में मिठाई बेचने वाले बनाते हैं। जलेबी पूरे भारत में मिलती है। ज्यादातर शहरों में जलेबी को लोग बतौर नाश्ता खाते हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में जलेबी को दही के साथ खाने का चलन है। वहीं, वाराणसी समेत कई और शहरों में जलेबी को अलग-अलग तरीके से खाया जाता है। कहा जाता है कि जब अरब आए, तो वे अपने साथ जलेबी बनाने का तरीका भी साथ लाए। इसे मूल रूप से अरब की मिठाई माना जाता है।

Exit mobile version