News Room Post

BJP Slams Rahul Gandhi: ‘चाइना ने हमारी हजारों किमी छीनी जमीन..’ राहुल गांधी के आरोपों पर भड़की BJP

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लद्दाख के कारगिल में एक रैली को संबोधित करते मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात तो साफ है कि चाइना ने हिंदुस्तान की ज़मीन ली है। हजारों किलोमीटर जमीन चीन ने भारत की ली है। दुख की बात ये है कि पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह सरासर झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति इस बात को जानता है लद्दाख की जमीन चीन ने ली है। वहीं राहुल गांधी के मोदी सरकार पर आरोप लगाने के बाद सियासत भी तेज हो गई। भाजपा ने कांग्रेस नेता के आरोपों पर चुन-चुनकर जवाब दिया।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मीडियो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को चीन की बातों पर बार-बार प्यार क्यों उमड़ आता है। ये राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले दान का एहसान है या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार का इकरार है। वो बार-बार भारत सरकार  से तकरार करने को तैयार रहते है। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने समय में चीन की फौज को खाना और रसद भी पहुंचाया था। नेहरू ने खुद कहा था कि चीन को बहुत अधिक मात्रा में चावल नहीं भेजे गए है। स्पेशल केस होने की वजह से हमने कम मात्रा में चावल भेजा है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से मुश्किल मार्ग है कोई भी काम आसान नहीं है। लेकिन चीन की जरूरत को देखते हुए हमने थोड़ी बहुत मात्रा में चावल देने पर सहमत हुए है यह चावल चीन की सेना के लिए बहुत जरूरी है और हम उन्हें जिंदा रखने में मदद कर रहे है।

सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि नेहरू ने 3500 हजार टन चावल चीन को पहुंचाया था। मैं इस विषय पर जवाब चाहता हूं। पहला कि क्यों दुश्मन देश को रसद पहुंचाया गया और दूसरा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और गांधी परिवार का रिश्ता क्या है इसको सार्वजनिक करे।

Exit mobile version