News Room Post

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी : अमित शाह

नई दिल्ली। रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ताल कटोरा स्टेडियम में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं।”

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आई लोगों की भीड़ को देखकर अमित शाह ने कहा कि, “आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं।”

‘लोकसभा में आप का सूपड़ा साफ’

केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि, “जनता को कोई झांसा सिर्फ एक बार दे सकता है, बार-बार नहीं दे सकता। एक बार केजरीवाल जी ने झांसा दे दिया। उसके बाद नगर निगम के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। लोकसभा के चुनाव हुए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ और भाजपा का झंडा लहराया।”

‘मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना’

उन्होंने कहा कि, “बाकी पार्टियों के लिए चुनाव सत्ता प्राप्त करने का साधन हो सकता है। लेकिन भाजपा लोकतंत्र में विश्वास करती है। हम मानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। भाजपा कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि दिल्ली के घर-घर में जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाने का।” चुनाव में अपनी योजना को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, “भाजपा को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मौहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं।”

केजरीवाल पर निशाना

अमित शाह ने कहा कि, “केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं।” अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर शाह ने कहा कि, “हमने कहा था कि दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे। नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है।”

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “1984 में सिखों का नरसंहार हुआ। कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया। कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी। मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।”

CAA को लेकर कहा..

CAA को लेकर उन्होंने कहा कि, “अभी-अभी प्रधानमंत्री जी CAA को लेकर आएं। CAA को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है।” उन्होंने कहा कि, “नरेन्द्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।”

ननकाना साहिब की घटना का जिक्र

ननकाना साहिब की घटना पर अमित शाह ने कहा कि, “विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते। केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है।”

Exit mobile version