News Room Post

सुशील मोदी को भाजपा ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार तो समर्थन को लेकर देखिए CM नीतीश ने क्या कहा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तरफ से सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवारी को लेकर बिहार में NDA पूरी तरह से एकजुट तरीके से सुशील मोदी को अपना समर्थन दे रहा है। बता दें कि सुशील मोदी कई सालों से बिहार के उपमुख्यमंत्री पद पर देखे जाते रहे। लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया। भाजपा आलाकमान ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं उनकी जगह पर दो उपमुख्यमंत्री, तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को बनाया है। ऐसे में बुधवार को सुशील मोदी ने खुद के राज्यसभा जाने को लेकर PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को धन्यवाद कहा।

सुशील मोदी ने कहा

सुशील मोदी ने कहा कि, “PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया। बिहार CM, VIP पार्टी के अध्यक्ष और हम पार्टी के अध्यक्ष को भी धन्यवाद जिनके सभी विधायकों ने समर्थन के लिए हस्ताक्षर किया।”

सीएम नीतीश कुमार ने कहा

वहीं सुशील मोदी की जीत को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “सुशील मोदी ने बिहार की इतनी सेवा की है। हमने साथ में काम किया है और अगर अब पार्टी इन्हें केंद्र भेजना चाहती है तो ये और भी अच्छा है। NDA का पूरा समर्थन इनके साथ है और ये निर्वाचित होने वाले हैं, इन्हें बधाई।”

चुनाव की तारीख

गौरतलब है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अब तक बिहार की सत्ता में साथ देखे गए थे। लेकिन इस बार भाजपा आलाकमान सुशील मोदी को राज्यसभा भेज रही है। राज्यसभा की इस एक सीट पर चुनाव आयोग (Election commission) अपनी तैयारी कर चुका है और इस पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा।

Exit mobile version