News Room Post

Delhi Poster War: ‘फ़ितरती बेईमान’ क्या केजरीवाल बनाने जा रहे हैं फिल्म? BJP ने पोस्टर जारी कर कसा तंज

Delhi Poster War: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पोस्टर साझा कर केजरीवाल और आप नेता पर फिल्मी अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, ''फ़ितरती बेईमान' है अरविंद केजरीवाल और उसका गैंग।'' इसके अलावा पोस्टर के नीचे फिल्म के निर्माता अरविंद केजरीवाल को बताया है, सह निर्माता- सत्येंद्र जैन और निर्देशक मनीष सिसोदिया को बनाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत में पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में घमासान देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर बीते दिन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज कराने का वीडियो सामने आया था। जिसको लेकर अब भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। भाजपा अब इसे दिल्ली के एमसीडी चुनाव में मुद्दा बनाकर आप को घेरने में जुट गई है। उधर दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा पोस्टर के जरिए आप की पोल खोलने में लगी हुई है। लेकिन क्या अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल फिल्म बनाने जा रहे है? ये हम नहीं बल्कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक पोस्टर साझा कर बताने की कोशिश की है। रविवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और आतिशी मार्लेना नजर आ रही हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पोस्टर साझा कर केजरीवाल और आप नेता पर फिल्मी अंदाज में तंज कसते हुए लिखा, ”फ़ितरती बेईमान’ है अरविंद केजरीवाल और उसका गैंग।” इसके अलावा पोस्टर के नीचे फिल्म के निर्माता अरविंद केजरीवाल को बताया है, सह निर्माता- सत्येंद्र जैन और निर्देशक मनीष सिसोदिया को बनाया है।

बता दें कि साल मनोज तिवारी ने ये पोस्टर साल 1972 की हिट फिल्म बेईमान से लिया है। इस फिल्म में मनोज तिवारी, राखी, प्रेम चोपड़ा प्रेमनाथ और प्राण थे। अब इसी पोस्टर को उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जोरदार प्रहार बोला है। उधर मनोज तिवारी के इस पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है।

बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version