News Room Post

यूपी बीजेपी के दो बड़बोले विधायकों पर गिरी गाज, मिला नोटिस, इस तरह डाला था पार्टी को मुश्किल में

लखनऊ। यूपी बीजेपी ने अपने दो विधायकों को अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया है। उन्हें यह नोटिस पार्टी की नीतियों और मर्यादा का उल्लंघन करने पर दिया गया है। बीजेपी के हरदोई और देवरिया के विधायको को ये नोटिस जारी किया गया है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ये नोटिस जारी किया।

इनमें से देवरिया से पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी शामिल हैं।  बीजेपी विधायक देवरिया के बरहज की नगरपालिका परिषद में पहुंचे थे। उन्होंने यहां लोगों को सुझाव दिए। कोरोना से बचाव के तरीके बताए। अंत में उन्होंने वहां मौजूद लोगों को एक चेतावनी देते हुए कहा, ‘एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है तो कोई विरोध नहीं करता और एक विधायक अपनी जनता को सुझाव देता है तो क्या गलत है। लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं।

इसी तरह पार्टी ने हरदोई विधायक श्याम प्रकाश को भी नोटिस दिया है। उनकी लगातार मिली शिकायतों और अनुशासनहीनता पर उन्हें नोटिस दिया गया है। श्याम प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए थे और साथ ही विधायक निधि वापस करने की मांग की थी।

Exit mobile version