News Room Post

Chandigarh: चंडीगढ़ निगम चुनाव में लहराया भाजपा का परचम, एक बार फिर मेयर सहित तीनों पद पर पार्टी ने जमाया कब्जा

BJP

नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज मतदान कराया गया। इसके बाद वोटों की गिनती का काम भी किया गया। नतीजे घोषित होने पर भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि आज सुबह साढ़े 10 बजे से ही इन पदों पर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई थी। इस चुनाव के लिए मतदान शुरू करने से पहले चुनाव अधिकारी अजय दत्ता ने डीसी मंदीप सिंह बराड़ और सेक्रेटरी अनिल गर्ग के यहां मतदान के लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इसके बाद मतदान से पहले पार्षदों की स्क्रीनिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया।

आपको बता दें कि भाजपा की ओर से इस चुनाव में मेयर पद के लिए रविकांत शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए महेश इंदर सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए फर्मिला देवी को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के लिए देवेंद्र सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ उम्मीदवार थे।

इसके बाद मतदान हुआ और अब इसके नतीजे सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में हुए इस निगम चुनाव में भाजपा ने एक बार से बाजी मार ली है। भाजपा ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर तीनों पद पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में भाजपा के रविकांत शर्मा चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। भाजपा प्रत्याशी रविकांत शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी बबला के 5 मतों के बदले 17 मत मिले हैं। वहीं आपको बता दें कि इस चुनाव में अकाली पार्षद ने हिस्सा नहीं लिया। वहीं भाजपा के महेश इंद्र सिद्धू सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए हैं और भाजपा की ही फर्मिला देवी ने डिप्टी मेयर के पद पर जीत दर्ज की है।

चुनाव से पहले ही चंडीगढ़ से भाजपा सांसद अस्वस्थ हो गई थीं इसलिए वह यहां नहीं आ सकीं। आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से मेयर पद पर जीत दर्ज करनेवाले रविकांत शर्मा इससे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस बार इस मतदान में भी कांग्रेस के पार्षदों की तरफ से बवाल किया गया। मामला वहीं पुराना था इसके पहले पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के पार्षदों ने इस बात को लेकर बवाल किया था कि कोई मोबाइल फोन लेकर अंदर कैसे आ सकता है। इस पर तब खूब मामला गरमाया था। इस बार भी कई पार्षद मोबाइल फोन के साथ अंदर पहुंचे और मतदान करने की तस्वीर खींची इसके बाद एक बार फिर कांग्रेस के पार्षद गुस्से में आ गए और उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के मतदान का बहिष्कार कर दिया।

Exit mobile version