News Room Post

Delhi: BJP का AAP पर एक और पोस्टर वॉर, केजरीवाल के मंत्री के वीडियो की तुलना वेब सीरीज ‘Prison Break’ से की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच लगातार देखने को मिल रही है। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ पोस्टर के जरिए भी हमला बोल रही है। इसी क्रम में दिल्ली भाजपा ने एक पोस्टर के जरिए केजरीवाल की आप पार्टी को निशाने पर लिया है। एक बार फिर से भाजपा ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर आप पर जोरदार प्रहार किया है। दिल्ली भाजपा ने एक हॉलीवुड वेब सीरीज के जरिए के आप पर तंज कसा है। खास बात ये है कि दिल्ली भाजपा ने अमेरिका की हिट वेब सीरीज प्रिजन ब्रेक से सत्यैंद्र जैन की तुलना की है।

सोमवार को दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर वार कर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”Prison (में) Break series, आप की तिहाड दरबार सीरीज।” इस पोस्टर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन दिखाई दे रहे है। इसके अलावा पोस्टर में वेब सीरीज Prison Break की फोटो साथ में लगाई गई है। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा ने फिल्म पोस्टर के जरिए आम आदमी पर निशाना साधा था। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल से 1972 मे आई मशहूर फिल्म बेईमान से की थी। आप के कई नेता नजर आए थे।

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद सत्येंद्र जैन के लगातार एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है। जिसको राजधानी में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और आप आमने-सामने है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए अभी काफी कम समय रह गया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार तेजी से कर रही है।

Exit mobile version