News Room Post

Brijbhushan Sharan: ‘ये मिला मुझको जमाने से मोहब्बत का सिला’, गोंडा की रैली में कांग्रेस को निशाना बनाते हुए बोले बृजभूषण शरण सिंह

Brijbhushan Sharan: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अंदाज को देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया। बृजभूषण शरण सिंह लगातार पहलवानों को उनके आरोपों पर चुनौती दे रहे हैं।  वह कह रहे हैं कि यदि पहलवान जो आरोप लगा रहे हैं वह साबित करने में सफल हो जाते हैं तो वह राजनीतिक भी छोड़ सकते हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और पूर्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में विवादों में फंसे होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपने शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस रैली में बृजभूषण शरण ने कांग्रेस पार्टी को आलोचना का निशाना बनाया है। गोंडा में रैली में अपनी भाषण करते हुए शरण ने कहा, “कभी-कभी हम अपने आप से सवाल पूछते हैं और जब हम विचारशील होकर चीजों का समीक्षा करते हैं, तो हम महत्वपूर्ण मुद्दों को अनदेखा कर देते हैं। जब बीजेपी के कार्यकर्ता किसी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता से मिलते हैं या हम नींव से समीक्षा करते हैं, तब हम अपने द्वारा प्राप्त किया और खोया हुआ कुछ नहीं देख पाते हैं।”

शरण सिंह ने अपना भाषण शायरी के साथ आरंभ किया। उन्होंने मंच से शायरी सुनाई, वो बोले..

“अश्क, गम, जहर पिया जाता है, तब कहीं जाकर जमाने में जिया जाता है।
ये मिला मुझको जमाने से मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर मुझे याद किया जाता है।
ये रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है।”

वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अंदाज को देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया। बृजभूषण शरण सिंह लगातार पहलवानों को उनके आरोपों पर चुनौती दे रहे हैं।  वह कह रहे हैं कि यदि पहलवान जो आरोप लगा रहे हैं वह साबित करने में सफल हो जाते हैं तो वह राजनीतिक भी छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version