News Room Post

Flat Scam! बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई और भाभी ने किया नोएडा में फ्लैट घोटाला! अखबार के मुताबिक ऐसे हुआ पूरा खेल

mayawati and anand kumar

नई दिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार और भाभी विचित्र लता अब नोएडा में कथित फ्लैट घोटाले में फंसते दिख रहे हैं। आनंद कुमार और विचित्र लता के बारे में अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक मायावती जब यूपी में सीएम थीं, तो उनके भाई और भाभी को नोएडा के लॉजिक्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के बनाए अपार्टमेंट में 261 फ्लैट बहुत ही कम कीमत पर दिए गए। अखबार की खबर के मुताबिक सरकारी दस्तावेजों की ऑडिट से ये गड़बड़झाला सामने आया है। अखबार के मुताबिक मई 2023 में हुए ऑडिट की रिपोर्ट कहती है कि बाद में फ्लैट बनाने वाली लॉजिक्स इन्फ्राटेक कंपनी दिवालिया हो गई। इससे मायावती पर भी अंगुली उठने के पूरे आसार दिख रहे हैं। मायावती सरकार के दौरान कुछ और घोटाले पहले ही चर्चा में रहे हैं।

मायावती के भाई आनंद कुमार।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक साल 2007 में बीएसपी ने जब यूपी विधानसभा चुनाव जीता और मायावती सीएम बनीं, तो मई 2010 में लॉजिक्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनी। इस कंपनी ने दो महीने बाद जुलाई 2010 में लॉजिक्स इन्फ्राटेक ने 2 लाख वर्ग फिट की जमीन का सौदा मायावती के भाई आनंद कुमार और भाभी विचित्र लता से किया। इसके तहत नोएडा में ब्लॉसम ग्रीन्स प्रोजेक्ट बनाया जाना था। जमीन का सौदा 2300 और 2350 रुपए वर्ग फिट पर किया गया। इसके एवज में मायावती के भाई आनंद कुमार ने 46.02 करोड़ और उनकी पत्नी ने 46.93 करोड़ की कीमत पर प्रॉपर्टी खरीदी।

अखबार के मुताबिक इस सौदे के तीन महीने बाद नोएडा अथॉरिटी ने 22 अपार्टमेंट बनाने के लिए लॉजिक्स इन्फ्राटेक से 24.74 एकड़ जमीन का सौदा कर लिया। इसके बाद 22 और 23 सितंबर 2012 को कंपनी ने अपने बनाए 2538 फ्लैट में से 2329 बेच दिए। कुल 8 टावरों में जो 944 फ्लैट बने थे, उनमें से 848 में लोग रहते थे। जबकि, 14 टावर खाली थे। इन टावरों के लिए पजेशन कार्ड नहीं मिला था। अखबार के मुताबिक अप्रैल 2016 में आनंद कुमार और मायावती की भाभी विचित्र लता ने लॉजिक्स इन्फ्राटेक को 28.24 और 28.12 करोड़ का अग्रिम पेमेंट किया और इसके एवज में आनंद कुमार को 135 और 126 फ्लैट का आवंटन कर दिया गया। इन फ्लैट्स की कीमत से 46 फीसदी कम राशि पर बिक्री का ये सारा खेल बताया जा रहा है। यानी जमीन जितने में बेची गई और उसके हिसाब से फ्लैट की जो कीमत होनी चाहिए, उससे सस्ते में आनंद कुमार और विचित्र लता को सैकड़ों फ्लैट का आवंटन किया गया।

Exit mobile version