News Room Post

Varun Gandhi : ‘भाई ने भाई को दिखाया आईना..लंदन से आया न्यौता तो वरुण गांधी के ठुकराते हुए कह दी ये बात!

इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर देशभर में खूब सियासी हंगामा मचा हुआ है, भाजपा लगातार उनपर हमालावर एख अपनाए हुए है। बीजेपी सांसदों की मांग है कि राहुल अपने लंदन में दिए बयानों को लेकर सदन में आकर माफी मांगें। राहुल गांधी ने भी लंदन से लौटकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वो सत्तापक्ष के सारे सवालों के जवाब सदन में आकर देंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सासंद वरुण गांधी को भी ब्रिटेन से न्योता आया है। वरुण गांधी को ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार की परफॉर्मेंस पर बोलने के लिए बुलाया गया है। लेकिन वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड के न्योते को ठुकरा दिया है। अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाले वरुण ने कहा कि उन्हें देश की बातें विदेश में करने का शौक नहीं है। वो ऐसा काम बिल्कुल नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीते दिनों लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड से पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को भाषण देने के लिए न्यौता आया था। उन्हें The House Believes Modi Is On The Right Path विषय पर बोलना था। लेकिन वरुण गांधी ने इस न्योते को ठुकरा दिया है। ऑक्सफोर्ड के न्योते को न बोलते हुए गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह के मुद्दों को देश के भीतर ही उठाना चाहिए और विदेश में इसपर बात नहीं होनी चाहिए। वरुण ने कहा कि उन्हें देश की बात विदेश में करने का शौक नहीं है। वरुण ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि देश के भीतर ही ऐसे मुद्दों पर बोलने के लिए आगे तमाम मौके मिलेंगे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के भाई वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिले न्योते पर आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे महान लोकतंत्र में किसी सामान्य नागरिक के लिए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना और बहस के स्तर को नई ऊंचाई देना एक छोटा सा प्रयास है। मैं इसके लिए यूनियन को धन्यवाद देता हूं। हालांकि जिस विषय के लिए मुझे बुलाया गया है उसका पहले से ही निष्कर्ष पता है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आगामी अप्रैल-जून में होने वाला था। वरुण गांधी के न्योता ठुकराने पर ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष डिक ने कहा कि वो इस मुद्दे पर बोलने के विचार में नहीं हैं।

Exit mobile version