इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर देशभर में खूब सियासी हंगामा मचा हुआ है, भाजपा लगातार उनपर हमालावर एख अपनाए हुए है। बीजेपी सांसदों की मांग है कि राहुल अपने लंदन में दिए बयानों को लेकर सदन में आकर माफी मांगें। राहुल गांधी ने भी लंदन से लौटकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वो सत्तापक्ष के सारे सवालों के जवाब सदन में आकर देंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सासंद वरुण गांधी को भी ब्रिटेन से न्योता आया है। वरुण गांधी को ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार की परफॉर्मेंस पर बोलने के लिए बुलाया गया है। लेकिन वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड के न्योते को ठुकरा दिया है। अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाले वरुण ने कहा कि उन्हें देश की बातें विदेश में करने का शौक नहीं है। वो ऐसा काम बिल्कुल नहीं कर सकते हैं।
Varun Gandhi : ‘भाई ने भाई को दिखाया आईना..लंदन से आया न्यौता तो वरुण गांधी के ठुकराते हुए कह दी ये बात!
Varun Gandhi : उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे महान लोकतंत्र में किसी सामान्य नागरिक के लिए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना और बहस के स्तर को नई ऊंचाई देना एक छोटा सा प्रयास है। मैं इसके लिए यूनियन को धन्यवाद देता हूं। हालांकि जिस विषय के लिए मुझे बुलाया गया है उसका पहले से ही निष्कर्ष पता है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आगामी अप्रैल-जून में होने वाला था।
