News Room Post

Pakistani Intruder Killed: बीएसएफ ने पंजाब में एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया, 3 दिन में दूसरी घटना

bsf

पठानकोट। पाकिस्तान अब तक पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेज रहा था। अब उसने घुसपैठिए भी भेजने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा का है। पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ के मुताबिक बीती रात करीब 12.30 बजे जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। ये शख्स पठानकोट जिले के सिंबलकोट गांव की तरफ भारत-पाक सीमा पर लगी बाड़बंदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के मुताबिक देर रात अलर्ट जवानों की नजर इस पाकिस्तानी घुसपैठिए पर पड़ी। उन्होंने घुसपैठ करने वाले को चेतावनी दी। इस चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया लगातार बाड़बंदी की तरफ बढ़ता रहा।

बीएसएफ के पीआरओ के मुताबिक जवानों की चेतावनी के बाद भी जब पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा शख्स नहीं रुका और बाड़बंदी की तरफ लगातार आता गया, तो उसे रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। बीएसएफ की फायरिंग में बाड़बंदी के पास ही पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर हो गया। बीएसएफ ने घुसपैठिए का शव कब्जे में किया है और उसके बारे में और जांच की जा रही है। तीन दिन पहले भी बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक और पाकिस्तानी घुसपैठिए को जम्मू-कश्मीर में मार गिराया था।

पाकिस्तान बीते काफी समय से पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में नाकाम रहा पाकिस्तान अब पंजाब में एक बार फिर 90 के दशक जैसा दौर लाना चाहता है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेजे जा रहे हैं। बीएसएफ के अलर्ट जवान इन ड्रोन को मार गिराते हैं। अब घुसपैठियों को भेजकर पाकिस्तान अपनी नापाक साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करता दिख रहा है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 3 दिन में घुसपैठ की ये दूसरी घटना काफी गंभीर है। हालांकि, सीमा के सुरक्षा प्रहरी उसकी हर चाल को नाकाम कर रहे हैं।

Exit mobile version