पठानकोट। पाकिस्तान अब तक पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेज रहा था। अब उसने घुसपैठिए भी भेजने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा का है। पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ के मुताबिक बीती रात करीब 12.30 बजे जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। ये शख्स पठानकोट जिले के सिंबलकोट गांव की तरफ भारत-पाक सीमा पर लगी बाड़बंदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के मुताबिक देर रात अलर्ट जवानों की नजर इस पाकिस्तानी घुसपैठिए पर पड़ी। उन्होंने घुसपैठ करने वाले को चेतावनी दी। इस चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया लगातार बाड़बंदी की तरफ बढ़ता रहा।
BSF PRO, Punjab Frontier says, “On 14th Aug’ 2023, at about 12:30 AM, Border Security Force (BSF) troops observed suspicious movement of a Pakistani miscreant/intruder ahead of Border fencing, in the area falling near the bordering Simbal Sakol village, under Pathankot district.…
— ANI (@ANI) August 14, 2023
बीएसएफ के पीआरओ के मुताबिक जवानों की चेतावनी के बाद भी जब पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा शख्स नहीं रुका और बाड़बंदी की तरफ लगातार आता गया, तो उसे रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। बीएसएफ की फायरिंग में बाड़बंदी के पास ही पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर हो गया। बीएसएफ ने घुसपैठिए का शव कब्जे में किया है और उसके बारे में और जांच की जा रही है। तीन दिन पहले भी बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक और पाकिस्तानी घुसपैठिए को जम्मू-कश्मीर में मार गिराया था।
पाकिस्तान बीते काफी समय से पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में नाकाम रहा पाकिस्तान अब पंजाब में एक बार फिर 90 के दशक जैसा दौर लाना चाहता है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेजे जा रहे हैं। बीएसएफ के अलर्ट जवान इन ड्रोन को मार गिराते हैं। अब घुसपैठियों को भेजकर पाकिस्तान अपनी नापाक साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करता दिख रहा है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 3 दिन में घुसपैठ की ये दूसरी घटना काफी गंभीर है। हालांकि, सीमा के सुरक्षा प्रहरी उसकी हर चाल को नाकाम कर रहे हैं।