News Room Post

Accident: यूपी के ललितपुर में खाई में बस पलटने से 6 की मौत; 36 यात्री घायल, CM योगी ने जताया दुख

lalitpur bus accident

ललितपुर। यूपी के ललितपुर में मंगलवार शाम को बड़े सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई। जबकि, 36 लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। हादसा मसौरा मिर्चवारा के बीच पड़ोरिया बाग के पास हुआ। यहां ललितपुर से मड़ावरा जा रही निजी बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर के हाथ से कंट्रोल छूटने के कारण बस लहराती हुई वहां पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए खाई में पलट गई।

ललितपुर के एसपी गिरिजेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि बीते दिनों भी यूपी के देवरिया और कानपुर में दो हादसों में 6-6 लोगों की जान गई थी। उन हादसों में भी काफी लोग घायल हुए थे।

ललितपुर में मंगलवार को हुए हादसे में 6 लोगों के निधन पर सीएम योगी आदित्नाथ ने गहरा दुख जताया है। योगी ने ललितपुर के जिला प्रशासन को घायल लोगों का ठीक से इलाज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। इस घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान भी किया जा सकता है।

Exit mobile version