News Room Post

Madhya Pradesh Guna Bus Accident: मध्यप्रदेश में भीषण हादसा, डंपर से टकराकर बस में लगी आग; 13 यात्रियों की जलकर मौत

गुना। मध्यप्रदेश में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ। गुना में एक डंपर और यात्रियों से भरी बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 30 लोग सवार थे और ये गुना से आरोन जा रही थी। डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। हादसे के बाद बस में लगी आग भीषण थी। आग की भयावहता इसी से पता चलती है कि कुछ शव बुरी तरह जल गए हैं। इनकी पहचान डीएनए परीक्षण से कराई जाएगी। गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डंपर और बस की टक्कर के बाद पहले खबर आई कि 7 यात्रियों की जान गई है, लेकिन समय के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाकर बस में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद बस से जले हुए यात्रियों के शवों को निकालने का काम शुरू किया गया। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुना में हुए बस हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि देने का एलान किया है। वहीं, घायलों के मुफ्त इलाज के साथ ही सभी को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने का एलान भी सीएम मोहन यादव ने किया है।

डीएम तरुण राठी ने बताया कि डंपर से टक्कर के बाद बस पलटकर सड़क किनारे गिर गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस आग ने बस में तमाम यात्रियों को अपनी जद में ले लिया। इससे जलकर उनकी मौत हुई। आग के कारण बस से ये निकल नहीं सके। जो बचकर निकले, उनको प्रशासन ने तत्काल अस्पताल भेजा। डीएम ने बताया कि बस की आग को बुझाकर उसे सीधा किया गया और उसके बाद मृतकों के शव और घायलों को बाहर निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि डंपर के कागज की जांच हो रही है। सीएम मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बस सिकरवार ट्रैवेल्स की थी और ये बीजेपी के एक नेता की बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में ये सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।

Exit mobile version