News Room Post

UP: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, सूत्रों के मुताबिक तमाम नए चेहरे बनेंगे सरकार का हिस्सा, कई मंत्रियों की छुट्टी संभव

cm yogi 12

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्दी ही मंत्रिमंडल विस्तार करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक जून में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं, परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी भी होना तय मानी जा रही है। फिलहाल योगी सरकार में सीएम समेत 52 मंत्री हैं। यूपी में सीएम के अलावा 59 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में अगर सीएम योगी आदित्यनाथ सभी मंत्रियों को बनाए भी रखते हैं, तो भी 8 नए चेहरों को वो अपनी सरकार में शामिल कर सकते हैं।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला मंत्रिमंडल विस्तार होना है। लोकसभा चुनाव अगले साल हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर जातीय समीकरण भी मंत्रिमंडल विस्तार में साधे जा सकते हैं। पिछले कुछ उपचुनावों में बीजेपी की तरफ से जीतने वालों को सरकार में मौका मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक हाल में निकाय चुनाव के दौरान कई मंत्रियों के क्षेत्रों की सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी को अपेक्षित वोट नहीं मिले। इसका खामियाजा भी इनको मंत्रिपद गंवाकर भुगतना पड़ सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में किसे जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा, ये सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मिलकर तय करेंगे।

यूपी में बीजेपी ने मिशन 2024 के तहत सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का इरादा बनाया है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ इस मिशन को पूरा करने में जुटी है। जिस तरह 17 नगर निगमों में अपना मेयर बीजेपी ने जिता लिया, उससे भी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) अच्छी संख्या में सीटें जीती थी। ऐसे में उसकी चुनौती को लोकसभा चुनाव में ध्वस्त करने के लिए बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार रणनीति बना रहे हैं। बीएसपी और कांग्रेस को भी रोके रखना इस रणनीति का हिस्सा है।

Exit mobile version