News Room Post

ICICI bank CEO Chanda Kochhar: चंदा कोचर और दीपक कोचर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आईसीसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को तीन दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार तक ये दोनों ही न्यायिक हिरासत में रहेंगे। बता दें कि गत शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन …

नई दिल्ली। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आईसीसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को तीन दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार तक ये दोनों ही न्यायिक हिरासत में रहेंगे। बता दें कि गत शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन को ऋण देने में बरती गई कथित धोखाधड़ी और अनिमियतता मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि चंदा कोचर और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने साल 2012 में वीडियोकॉन को ऋण देने के मामले में अनियमितता बरती थी जिसे लेकर दोनों दंपति के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। अब ऐसे में जांच एजेंसी दंपति के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version