नई दिल्ली। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आईसीसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को तीन दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार तक ये दोनों ही न्यायिक हिरासत में रहेंगे। बता दें कि गत शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन को ऋण देने में बरती गई कथित धोखाधड़ी और अनिमियतता मामले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि चंदा कोचर और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने साल 2012 में वीडियोकॉन को ऋण देने के मामले में अनियमितता बरती थी जिसे लेकर दोनों दंपति के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। अब ऐसे में जांच एजेंसी दंपति के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
CBI gets three-day custody of former MD & CEO of ICICI bank Chanda Kochhar & Deepak Kochhar arrested in the alleged ICICI bank -Videocon loan fraud case https://t.co/ux9CYm7dhv
— ANI (@ANI) December 24, 2022