News Room Post

WB: सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ कसा शिकंजा, 17 करोड़ रुपए  की एफडी की जब्त

नई दिल्ली। पशु तस्करी को लेकर आरोपों में घिरे टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और उनके परिजनों की कुल 17 करोड़ रुपए की एफडी सीबीआई ने जब्त कर ली है। जांच एजेंसी ने टीएमसी नेता के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक इंडिया और एक्सिस बैंक में जमा 16 करोड़ रुपए की राशि को जब्त कर लिया है। इससे पूर्व सीबीआई की टीम टीएमसी नेता की बेटी सुकन्या से पूछताछ करने उनके आवास पहुंची थी, लेकिन कथित रूप से उन्होंने पूछताछ के दौरान अपेक्षित सहयोग नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था।

बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने पशु तस्करी के आरोपों में घिरे टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली थी। उनकी गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने कथित रूप से राजनीति से भी प्रेरित बताया था। ध्यान रहे कि कथित रूप से विगत दिनों टीएमसी नेता को उपरोक्त प्रकरण में सीबीआई की तरफ से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पूछताछ में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद उनका उपचार करने के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह से दुरूस्त बताया था।

चिकित्सकों ने साफ कर दिया था कि उन्हें किसी भी प्रकार के चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि विगत 20 अगस्त को उन्हें 10 दिनों तक के लिए सीबीआई हिरासत में पूछताछ हेतु भेज दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जांच एजेंसी का सहयोग करने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने चिकित्सकों ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें पूरी तरह दुरूस्त बताया है। फिलहाल, सीबीआई का शिकंजा लगातार उनके खिलाफ कसता ही जा रहा है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version