News Room Post

CDS On China: ‘चीन से भारत को सबसे ज्यादा खतरा’, सीडीएस जनरल अनिल चौहान बोले- समुद्र में हमारे लिए अवसर

cds general anil chauhan

नई दिल्ली। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भारत को चीन से सबसे ज्यादा खतरा बताया है। सीडीएस ने इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से भी खतरे की बात कही है। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि चीन लगातार प्रभुत्व बढ़ा रहा है। ये भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के इरादों से हम अनजान नहीं हैं। सीडीएस ने कहा कि भविष्य में युद्ध का परिदृश्य लगातार बदल रहा है।

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से हमें खतरा है। उन्होंने ये भी कहा कि भीतरी की जगह बाहरी ताकतों से भारत को ज्यादा खतरा है। सीडीएस ने कहा कि हमें रणनीति, तकनीकी, जंग के तौर-तरीकों और क्षमता को लगातार बेहतर करना होगा। उन्होंने पाकिस्तान को गंभीरता से न लेने के मसले को खारिज भी किया। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। साथ ही उसके यहां हाल में कुछ राजनीतिक स्थिरता आई है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती सागर जितनी गहरी और हिमालय जितनी ऊंची है। सीडीएस ने कहा कि हिमालय हमारी सुरक्षा कर रहा है, लेकिन हालात लगातार बदलते जा रहे हैं। जनरल अनिल चौहान ने ये भी कहा कि चीन की विस्तारवादी नीति से सभी को दिक्कत है। उन्होंने कहा कि चीन की इसी नीति की वजह से संयुक्त राष्ट्र को भी एखजुट होना पड़ा। इस एकजुटता के कारण चीन अपनी भोगौलिक और राजनीतिक मंशा में कामयाब नहीं हो सका। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि लगातार तकनीक विकसित हो रही है और इससे दिक्कत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमें महाद्वीपीय और समुद्र के रास्ते चुनौतियों के बीच भी संतुलन बिठाना है। उन्होंने कहा कि समुद्र में भारत के पास बहुत अवसर हैं। सीडीएस ने म्यांमार की हालत पर भी चिंता जताई।

Exit mobile version