News Room Post

लॉक डाउन के बीच केंद्र सरकार ने दी बीमा पॉलिसी पर बड़ी राहत, 21 अप्रैल तक का दिया समय

नई दिल्ली। देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के चलते आम आदमी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से इन दिक्कतों को दूर करने के प्रयास भी निरन्तर किए जा रहे हैं।

यही कारण है कि 31 मार्च को खत्म होने वाली कई महत्वपूर्ण फाइनेंशियन डेडलाइन को 30 जून तक के लिए बढ़ाए जाने पर मुहर लग गई है।

अब केंद्र सरकार ने उन सभी लोगों को भी राहत दी है ​जो मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए काफी वक्त से परेशान हो रहे हैं। दरअसल, अब केंद्र सरकार ने मोटर और हेल्थ प्रीमियम को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 7 दिन के भीतर भरने की छूट दी है।

इसका सीधा मतलब ये है कि आप अपनी पॉलिसी को 21 अप्रैल तक कभी भी रिन्यू करा सकते हैं। बता दें कि देशभर में 21 दिन यानी 25 मार्च से 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके चलते देशभर में लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं।

Exit mobile version