News Room Post

कोरोना से जंग के बीच जनता से किए इस वादे को मोदी सरकार ने किया पूरा

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल के बीच मोदी सरकार ने कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बखूबी काम किया है। केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हर मोर्चे पर देश के नागरिकों के साथ खड़ी है। इस मुश्किल समय में गरीबों का खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वादे पूरे किए हैं।

बीजेपी के मुताबिक, इस योजना के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ बिना बिचौलियों के सीधे लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंचाई गई है। बीजेपी (BJP) के अनुसार, पहली किस्त में 20.05 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 10,025 करोड़ रुपए भेजे गए।

वहीं दूसरी किस्त में तकरीबन 20.49 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 10,243 करोड़ रुपए का लाभ मिला। इसके अलावा करीब 1.82 करोड़ वृद्ध विधवा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को पहली किस्त में 1,405 करोड़  रुपए और दूसरी किस्त में 1,402 करोड़ रुपए की सहायता राशि पहुंचाई गई।

बीजेपी के मुताबिक, उसने किसान को पीएम-किसान योजना के तहत पहली किस्त में 16,394 करोड़ रुपए की मदद की। इस योजना के तहत तकरीबन 8.19 करोड़ किसानों को लाभ मिला. इसके अलावा करीब 2.20 करोड़ निर्माण श्रमिकों के लिए 3,950 करोड़ रुपए  की सहायता राशि पहुंची।

मोदी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, EPFO  में 24 प्रतिशत योगदान योजना के तहत 760 करोड़ रुपए की सहायता करीब 49 लाख लोगों को दी गई। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत पहली किस्त में 7.48 करोड़ और दूसरी किस्त में 4.36 करोड़ लोगों को 8,427 करोड़ रुपए की मदद की गई। मोदी सरकार के अनुसार,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 41.67 करोड़ और 52,606 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया गया।

Exit mobile version