News Room Post

Delhi Metro : केंद्र सरकार की दिल्ली के लोगों को सौगात, 8400 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर

Delhi Metro : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेट्रो का एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक और दूसरा कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन पर बनाए जाने को हरी झंडी दी गई।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के लोगों को एक और सौगात देते हुए मेट्रो के दो नए कॉरिडोर बनाने का फैसला किया। एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक और दूसरा कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन तक बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी। इसमें 8 स्टेशन होंगे और यह पूरी एलेवेटेड लाइन होगी। दूसरा कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन तक बनेगा जोकि 12.4 किलोमीटर लंबी होगा। इसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलेवेटेड होगा और करीब एक किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे, इनमें 9 स्टेशन एलेवेटेड होंगे और एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि इन दोनों मेट्रो कॉरिडोर को बनाने में कुल 8400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इनका काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा। लाजपत नगर से लेकर साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट मेट्रो लाइनों को जोड़ेगा। वहीं इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो से रोज 60 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जिस कारण है कि मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। दिल्ली मेट्रो अब दुनिया में सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक है। पूरी दिल्ली में मेट्रो का कुल 427 किमी लंबा नेटवर्क है। इसमें 34 किमी का नेटवर्क एनसीआर में भी फैला हुआ है।

Exit mobile version