News Room Post

Rajasthan: नए विवाद में घिरे अशोक गहलोत, बीजेपी ने पूछा- दंगों का आरोपी सीएम के सरकारी आवास में कैसे ?

ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में चल रही कांग्रेस सरकार के सीएम अशोक गहलोत एक नए विवाद में घिरते दिख रहे हैं। वजह एक इफ्तार पार्टी है। इस इफ्तार पार्टी को गहलोत ने अपने सरकारी आवास पर रखा था। विवाद इस वजह से खड़ा हुआ कि इसमें एक दंगे का आरोपी भी देखा गया। बीजेपी इस मसले पर सवाल खड़े कर अशोक गहलोत को घेर रही है। छबड़ा दंगे के जिस आरोपी की तस्वीर बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट की है, उसका नाम आसिफ हसाडी है। भारद्वाज ने ट्वीट कर पूछा है कि छबड़ा दंगों का आरोपी अशोक गहलोत के घर कैसे पहुंचा ? जो जेल में होना चाहिए, वो मुख्यमंत्री के घर में ?

अब आपको बताते हैं कि छबड़ा दंगे कब हुए थे। छबड़ा नाम की जगह राजस्थान के बारां जिले में है। मई 2021 में यहां दो समुदायों के बीच दंगे हुए थे। जिसमें आगजनी कर तमाम दुकानें भी राख कर दी गई थीं। इस मामले के आरोपी फरार हो गए थे। तब पुलिस ने कहा था कि हर हाल में दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। अब आसिफ हसाडी के गहलोत के घर इफ्तार पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को निशाना साधने का अच्छा मौका मिल गया है।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल के दौरान तमाम विवादों में घिरती रही है। डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट से गहलोत की तनातनी हो या दलितों और महिलाओं से रेप के मामले में राजस्थान के अव्वल नंबर पर रहने का मसला हो या फिर रीट परीक्षा को लेकर छात्रों का आंदोलन या फिर बीते दिनों अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को ध्वस्त करने का मसला हो। ऐसे कई मामलों में अशोक गहलोत को विपक्षी बीजेपी का निशाना बनना पड़ा है। अब देखना ये है कि आसिफ हसाडी के इफ्तार में शामिल होने पर गहलोत क्या कहते हैं।

Exit mobile version