News Room Post

Chandrababu Naidu Took Oath For The 4th Time : चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम, पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर दी बधाई

Chandrababu Naidu Took Oath For The 4th Time : जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। चंद्रबाबू नायडू ने अपने मंत्रिमंडल में अपने बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश को भी शामिल किया है। टीडीपी से 19, जनसेना से 3 तथा बीजेपी से 1, इस प्रकार कुल मिलाकर 23 मंत्री बनाए गए हैं।

नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। चंद्रबाबू नायडू सरकार में टीडीपी से 19, जनसेना से 3 तथा बीजेपी से 1 कुल मिलाकर 23 मंत्री बनाए गए हैं। शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे। मोदी ने नायडू को गले लगाकर बधाई दी। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई लोग शामिल हुए।

चंद्रबाबू नायडू ने अपने मंत्रिमंडल में अपने बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश को भी शामिल किया है। टीडीपी के मंत्रियों में 17 चेहरे ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है। जनसेना पार्टी से डिप्टी सीएम पवन कल्याण के अलावा नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश मंत्री बने हैं। बीजेपी के कोटे से सत्य कुमार यादव को मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं जबकि एन. मोहम्मद फारूक मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एकमात्र मुस्लिम हैं।

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 सीटों में टीडीपी ने इस बार बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 135 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं टीडीपी सहयोगी पवन कल्याण की जनसेना पार्टी 21 सीटें जीतने में सफल रही जबकि बीजेपी 8 सीटों पर जीती। इस तरह से एनडीए गठबंधन 164 सीटों पर विजयी हुआ। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत मिली जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां भी टीडीपी का प्रदर्शन अच्छा रहा। बीजेपी की सहयोगी पार्टियों में टीडीपी ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती हैं।

Exit mobile version