News Room Post

Maharashtra: ‘राहुल गांधी के पोस्टर पर मारे गए चप्पल’, भड़के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा- यह निंदनीय व्यवहार, लेकिन…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानमंडल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर बीजेपी और शिवसेना के नेता राहुल गांधी के पोस्टर पर चप्पल मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस हरकत पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने नाराजगी जताई है और जांच का भी आश्वासन दिया है। यही नहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी विधायकों द्वारा किए गए इस कृत्य की आलोचना की है, लेकिन उन्होंने लगे हाथों विगत दिनों राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व को लेकर वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी की भी निंदा की है। डिप्टी सीएम ने यह कहने से गुरेज नहीं किया कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी से वीर सावरकर का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने 11 साल देश की आजादी के लिए जेल में बिताए थे, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी से उनका अपमान किया है। जिसके लिए उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अभी जिस तरह से उनके पोस्टर पर कुछ विधानसभा सदस्यों द्वारा चप्पल मारा गए हैं, उसकी मैं निंदा करता हूं। बता दें कि कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने इस पूरे मुद्दे को विधानसभा में उठाया और जांच की भी मांग की। जिसका अजीत पवार ने भी समर्थन किया। यही नहीं, कांग्रेस नेता थोराट ने इस मामले में शामिल नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

उधर, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि मैं इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो को देखूंगा और उन सभी लोगों को कड़ा संदेश देना चाहता हूं, जो लोग इसमें शामिल हैं, वो कोशिश करें कि निकट भविष्य में इस तरह का अपमानजनक व्यवहार ना करें। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर राहुल गांधी ने अपमाजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर और कांग्रेस और बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका था। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version