News Room Post

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश की 24 करोड़ जनता ही मेरा परिवार

cm yogi

लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव की जनसभाओं में मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि विपक्ष कितनी ही साजिश कर ले उत्तर प्रदेश को विकास की पटरी से उतरने नहीं देंगे। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जाति, मज़हब से ऊपर उठकर सबका विकास किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घाटमपुर और बांगरमऊ में पार्टी प्रत्यापशियों के पक्ष में जनसभाएं की।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना लागू करना हो या उनके लिए भरण-पोषण भत्ते की व्यवस्था, राज्य सरकार ने हर स्तर पर इंतजाम किया। गरीबों के खातों में 500 रुपये भेजने की व्यवस्था की, किसानों और विधवाओं को आर्थिक मदद देने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया गया। करोना काल में जान और जहान दोनों को बचाने का कार्य हम सब ने किया है । पहले बिजली नहीं आती थी। हमने कहा कि 18 घंटे गांवों को बिजली मिलनी ही चाहिए। हम चाहते हैं आने वाले कुछ महीनों में या सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिले घाटमपुर में पावर स्टेशन स्थापित हो रहा है हम बिजली के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। घाटमपुर की बिजली की आवश्यकता लोगों को घाटमपुर से ही पूरी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। लोगों को मुफ्त शौचालय, रसोई गैस, आवास दिया गया। पूर्ववर्ती सरकारों के शासन काल में विकास केवल एक परिवार तक सीमित रहता था। आज हम सबका साथ सबका विकास नीति को लेकर चल रहे हैं। आज सरकार ने सबसे ज्यादा नौजवानों को नौकरी की गारंटी मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह 2 लाख 60 हजार पटरी व्यवसायियों को मदद पहुंचाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी। किसी ने यदि कहीं पर भी कब्जा किया तो कार्रवाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले कश्मीर के विषय में पूछते थे कि एक देश में दो निशान औए दो संविधान कब हटेंगे। केंद्र सरकार ने धारा 370 हटा कर दिखाया। अयोध्या में राम मंदिर बना कर हमने 500 साल की टीस को खत्म किया है। राम मंदिर का निर्माण जो केवल कल्पना बन चुका था, अब वह भी जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है।


सपा, बसपा, कांग्रेस ने देश और पार्टी को परिवार तक सीमित रखा है और परिवार के बाहर जाने की सोच ही नहीं रखते हैं। लेकिन, भाजपा के लिए चौबीस करोड़ की जनता ही परिवार है और जनता के हित के लिए संकल्प लिया है। भारतीय जनता पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बन सकता है। भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकता है और घाटमपुर से पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है।


बांगरमऊ की जनसभा में योगी ने कहा कि पह्ले एक सरकार कहा करती थी कि वो 100 रुपए भेजती थी तो 10 रुपये लोगों तक पहुंचता था 90 रुपए बिचौलिये खा जाते थे। देश के संसाधनों पर पहला हक एक खास वर्ग का है। अब मोदी के राज में सीधा पैसा लोगों के खाते में पहुंच रहे हैं। देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।

Exit mobile version