News Room Post

Shashi Tharoor On China: चीन की तारीफ कर रहे राहुल गांधी, लेकिन कांग्रेस में ही राय उलट, Video में देखिए शशि थरूर क्या बोले

shashi tharoor and rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण के दौरान चीन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि चीन शांति का पक्षकार है। उन्होंने कहा था कि चीन खुद को प्रकृति से जोड़ रखा है, जबकि अमेरिका खुद को प्रकृति से बड़ा मानता है। यही बताने के लिए काफी है कि चीन शांति में कितनी दिलचस्पी रखता है। राहुल गांधी के इसी बयान से ठीक उलट कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बात कही है। शशि थरूर ने शनिवार को रायसीना डायलॉग में कहा कि चीन तो भरोसे के लायक नहीं है।

शशि थरूर ने कहा कि रूस और यूक्रेन का जंग खत्म कराने में कई देश कोशिश कर रहे हैं। इनमें भारत भी है। चीन भी है, लेकिन वो भरोसेमंद है या नहीं इसपर सवाल है। बता दें कि शशि थरूर इससे पहले भी कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी के तमाम बयानों से उलट अपनी राय रख चुके हैं। चीन को शांति में दिलचस्पी रखने वाला बताने पर बीजेपी भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुकी है। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने निशाना इसलिए साधा क्योंकि साल 2020 से ही चीन के साथ भारत का तनाव चरम पर चल रहा है। देखिए शशि थरूर ने किस तरह राहुल गांधी के चीन प्रेम से ठीक उलट बयान दिया है।

राहुल गांधी ने इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव पर बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय सैनिकों को चीन के जवान पीट रहे हैं। उस वक्त भी बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी को इस बयान के लिए निशाने पर लिया था। वजह ये थी कि जो वीडियो सामने आया था, उसमें भारत के वीर सैनिक चीन के जवानों को एलएसी पर पीटकर भगाते दिखे थे।

Exit mobile version