News Room Post

खुल गई ड्रैगन की पोल : गलवान घाटी की तस्वीरें आ गई सामने, मारे गए थे इतने सैनिक

नई दिल्ली। बीते 15 जून को गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत की वजह से भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के सैनिक हताहत हुए थे। जहां भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे तो वहीं चीन अपने सैनिकों की मौत का आंकड़ा छुपा रहा था। फिलहाल चीन की ये चाल ज्यादा दिन तक सच को छिपा नहीं पाई। बता दें कि अब चीन की पोल खुल चुकी है।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में 15 जून की आधी रात को हुई हिंसक झड़प में मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या का सबसे बड़ा सबूत सामने आया है। अभी तक चीन ने यह नहीं बताया है कि उसके कितने सैनिक यहां मारे गए हैं लेकिन लगातार मीडिया में खबर थी कि चीन के 35 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। अब इस दावे पर मुहर लगती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों के कब्र की बताई जा रही है। इनमें साफ देखा जा सकता है कि एक जगह पर 35 से अधिक सैनिकों की कब्र है।

गौरतलब है कि गलवान में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। गलवान में हुई हिंसा के बाद पीएम मोदी ने बयान देते हुए कहा था, ‘मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूँ, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगा। हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है, और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता। इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए। भारत शांति चाहता है। लेकिन भारत को उकसाने पर हर हाल में निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा। देश को इस बात का गर्व होगा की हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं।’

Exit mobile version