News Room Post

Lucknow: CM योगी के बुलडोजर से कांपा डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी, खुद ही गिराया अपना अवैध निर्माण

mukhtar ansari

लखनऊ। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के गुंडे माफिया के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का खासा असर दिख रहा है। गुंडे, बदमाश और माफिया अब बुलडोजर से खौफ खा रहे हैं। इसका नजारा राजधानी लखनऊ में दिखा। यहां डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी एक बिल्डर ने बुलडोजर से खौफ खाकर अपना अवैध निर्माण खुद तोड़ दिया। इस बिल्डर को अवैध निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने नोटिस भेजा था। इसके बाद बिल्डर ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू करा ली। जिस जमीन पर डॉन मुख्तार के गुर्गे ने अवैध कब्जा किया था, वो एलडीए की ही थी। सपा सरकार के दौरान इस जमीन पर कब्जा किया गया था।

एलडीए की तरफ से बीते दिनों इसकी जांच कराई गई थी। तब पता चला था कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण मुख्तार के गुर्गे ने कराई है। अपनी जमीन से उसने सरकारी जमीन को भी मिला लिया था। सारा खेल सपा सरकार के दौरान हुआ था। इसके बाद एलडीए ने इसके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था। जमीन लालबाग इलाके में है। बिल्डर ने अवैध कब्जा गिराने के बाद एलडीए को खुद इस बारे में जानकारी भी दे दी। एलडीए के अफसरों ने इसकी तस्दीक की है।

बता दें कि इससे पहले कई जिलों में योगी के बुलडोजर से खौफ खाकर बदमाशों ने पुलिस थानों में पहुंचकर सरेंडर भी किया था। बीते दिनों रेप के एक आरोपी के घर को गिराने के लिए जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची, तो उसने भी भीगी बिल्ली की तरह थाने पहुंचकर घर न गिराए जाने की गुहार लगाई थी। योगी सरकार के पहले दौर में भी कई जगह बदमाशों के अवैध घरों और संपत्तियों पर बुलडोजर चला था। चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह योगी की जनसभाओं में भी बुलडोजर दिखे थे।

Exit mobile version