News Room Post

सूरत सड़क हादसे में मृतकों के परिजन को मिलेगी 2 लाख रुपए की सहायता राशि, सीएम विजय रूपाणी ने की घोषणा

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत में ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम रूपाणी मृतकों को परिवार वालों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की भी घोषणा की।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत में ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम रूपाणी मृतकों को परिवार वालों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की भी घोषणा की। सूरत सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार को यह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। इस दुर्घटना में फूटपाथ पर सो रहे 21 लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कूचल दिया जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।

वहीं राज्य में हुई एक और दुर्घटना पर भी सीएम विजय रूपाणी ने संवेदना व्यक्त किया। घटना नवसारी जिले के चिखली के पास सोल्हारा गांव में इको-पॉइंट पर एक झील में घटी। जहां एक नाव पलट गई। सीएम ने इस नाव पलटने की घटना पर भी दुःख व्यक्त किया। इस घटना में मृतक के परिवार को भी राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई।

Exit mobile version