News Room Post

Delhi CM केजरीवाल ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, होगी कोरोना की स्थिति पर चर्चा

CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ना, चिंता का विषय बना हुआ है। देश की राजधानी में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र से दखल देनी की मांग की थी। जिसके बाद कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और राज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक की थी। इन सबके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अस्पतालों की निगरानी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। बता दें कि ये टीमें राजधानी के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेगी। फिलहाल 19 नवंबर को सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चर्चा होगी। केजरीवाल ने ऑल पार्टी मीटिंग को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस बैठक का स्वागत किया गया है और कहा गया है कि यह एक सकारात्मक कदम है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इसको लेकर ट्वीट किया, ”आज अरविंद केजरीवाल जी का ऑल पार्टी मीटिंग के लिए आमंत्रण मिला। कांग्रेस पिछले कुछ समय से इसकी मांग कर रही है। बहुत देर से ही सही, ये एक सकारात्मक कदम है। महामारी के इस समय में, दिल्ली की जनता के लिए हम सबको साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। कांग्रेस इस सर्वदलीय बैठक में सम्मिलित होगी और अपने सकारात्मक सुझाव रखेगी ताकि दिल्ली को कोरोना के प्रकोप से छुटकारा दिलाया जा सके।”

इसके अलावा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गयी है। डीएनडी और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम को इसके लिए खास तौर पर लगाया गया है। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट कर रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबर आई कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राजधानी में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि सत्येंद्र जैन ने बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए है।

Exit mobile version