News Room Post

Sidhi Urination Case: पैर धोए, टीका लगाकर पहनाई माला… पेशाब कांड के आदिवासी पीड़ित का CM शिवराज ने किया सम्मान

CM Shivraj Singh

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीधी से शर्मनाक कांड का वीडियो सामने आया था। जहां नशे में चूर प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी समाज के शख्स पर टायलेट कर दी थी। जिसके बाद भारी हंगामा भी हुआ। पेशाबकांड के इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने तुरंत एक्शन लिया। एक तरफ जहां आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई। वहीं प्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा आरोपी पर एनएसए भी लगाया गया है। वही सीधी कांड को लेकर एमपी सरकार अब डैमेज कंट्रोल में लग गई है। इसी क्रम में गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सीधी के पीड़ित दशमत रावत को अपने आवास पर बुलाया। इस दौरान सीएम ने टॉयलेट कांड के पीड़ित का सम्मान किया। इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने आवास पर आदिवासी पीड़ित रावत के पहले पैर धोते है, इसके बाद पीड़ित के माथे पर टिका लगाया। फिर फूलों की माला पहनाई। इसके बाद सीएम शिवराज ने पीड़ित के साथ मिलकर पेड़ भी लगाया।

वहीं पीड़ित के सम्मान के बाद सीएम शिवराज चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जनता की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। हम ये मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करता है। भाई दशमत के साथ अन्याय हुआ। मेरा मन दर्द, पीड़ा से भर गया। इसलिए मैंने दशमत को घर बुलाया। मन में तकलीफ थी कि यह बेहद अमानवीय घटना हुई है। गरीब ही हमारे लिए पूज्य है।


बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने है। चुनावी साल में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और विरोधियों को कोई मौका नहीं देना चाहते है। ऐसे में आदिवासी समाज का सरकार कितना सम्मान करती है उसका संदेश इस वीडियो के जरिए सीएम शिवराज सिंह की तरफ से दिया जा रहा है।

सीएम शिवराज का ट्वीट-

सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं। कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।”

Exit mobile version