News Room Post

कमलनाथ पर जमकर बरसे सिंधिया, शिवराज ने भी साधा निशाना, बोले सोनिया-राहुल के तलवे चाटने वाला वफादार और सही बात करने वाला गद्दार

Shivraj Singh Chauhan Scindia

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया हैं। इस कड़ी में शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) और भाजपा के राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर में थे। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस पार्टी (Congress) पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस दिन शिलान्यास होना था, उस दिन कमलनाथ जी हनुमान चालीसा करने बैठ गए, ‘संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा’, अरे भक्तों के संकट हरते हैं। कमलनाथ जी, दुष्टों की संकट और पीरा नहीं कटती हनुमान चालीसा का पाठ करने से।”

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस वाले राम के नाम का मजाक उड़ाते थे, कहते थे राम तो है ही नहीं, राम तो काल्पनिक है। अदालतों में कहते थे राम के नाम का तो अस्तित्व ही नहीं है। भाजपा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा और आज वो सपना पूरा हो गया।

शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के तलवे चाटे वो वफादार और जो सही बात कहे वो गद्दार। हे मैडम सोनिया गांधी तुम्हारे ससुर पंडित जवाहरलाल नेहरू के पिताजी मोतीलाल नेहरू ने 1924 में कांग्रेस छोड़ी थी। क्या मोतीलाल नेहरू भी गद्दार थे?”

वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने कोरोना में लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया था, लेकिन कमलनाथ जी ने मोदी जी से 15 महीने पहले ही वल्लभ भवन में जनता के लिए लॉकडाउन लगा दिया था। वल्लभ भवन में जनता नहीं आ सकती थी, उद्योगपति और व्यापारी आ सकते थे।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ वादाख़िलाफ़ी, जनता को छलने का काम, भ्रष्टाचार करने का काम, अवैध उत्खनन का काम, वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया।”

 

Exit mobile version