News Room Post

Azam Khan: आजम खान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा झटका, जौहर संस्थान की जमीन की लीज रद्द की

yogi adityanath and azam khan

लखनऊ। सपा के नेता आजम खान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा झटका दिया है। आजम खान के मौलाना जौहर अली प्रशिक्षण और शोध संस्थान की लीज सरकार ने खत्म कर दी है। यानी इसके लिए जो जमीन आजम खान के ट्रस्ट को सौंपी गई थी, वो योगी सरकार वापस लेगी। आजम खान को सपा सरकार के दौरान जौहर अली शोध संस्थान के लिए 100 साल की लीज पर यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने जमीन दी थी। आजम खान उस वक्त अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे। आजम को मौलाना जौहर अली संस्थान के लिए 100 रुपए सालाना के रेट पर रामपुर में जमीन दी गई थी।

आजम खान के जौहर अली संस्थान की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक एसआईटी बनाई थी। एसआईटी ने जांच में पाया था कि इस संस्थान को अरबी, फारसी भाषाओं को पढ़ाने के लिए दी गई थी, लेकिन यहां अंग्रेजी की शिक्षा दी जा रही थी। अब योगी सरकार के फैसले से आजम खान को लीज में मिली 13000 वर्ग मीटर जमीन गंवानी होगी। आजम खान पर जौहर अली संस्थान और यूनिवर्सिटी बनाने के लिए सरकारी और निजी लोगों की जमीन कब्जा करने के भी आरोप लगे थे। जिस मामले में पहले कार्रवाई हुई थी।

आजम खान पर योगी सरकार के दौर में 90 से ज्यादा केस दर्ज हुए थे। उन पर बकरी चोरी तक का आरोप लग चुका है। काफी दिन तक आजम खान को जेल में भी रहना पड़ा था। बाद में सुप्रीम कोर्ट से उनको जमानत मिली। आजम खान पहले सपा के सांसद थे। सांसदी छोड़कर उन्होंने यूपी विधानसभा का चुनाव जीता था, लेकिन पिछले दिनों एक मामले में 3 साल की सजा मिलने के बाद आजम खान की विधायकी भी चली गई थी। अब जमीन वापस लेकर योगी सरकार ने उनको एक और झटका दिया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version