News Room Post

Yogi Adityanath: यूपी में अब अपराधियों और माफिया को नहीं मिलेंगे ठेके, सीएम योगी के अफसरों को निर्देश

Yogi adityanath

वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडे और माफिया को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। योगी ने शनिवार को अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त नीति को और साफ किया। उन्होंने वाराणसी में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में साफ कर दिया कि किसी भी काम का ठेका अपराधियों या माफिया को नहीं मिलनी चाहिए। योगी की इस नई नीति से यूपी में सरकारी ठेकों से अपराधियों का वर्चस्व खत्म हो जाएगा। एक दौर था, जब यूपी में अपराधी और माफिया हर सरकारी ठेका हथियाते थे। ऐसे मामलों में कई बार यूपी में गैंगवॉर की घटनाएं भी हुई थीं। सीएम योगी ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और कहा कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराया योगी ने 11 से 13 जून को होने जा रही जी-20 बैठक के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने शहर की स्वच्छता पर खास ध्यान देने का भी निर्देश दिया। सीएम योगी ने निर्देशित किया कि नगर निगम में वार्ड स्तर, मोहल्ला स्तर पर कमेटी गठित करें तथा जन जागरूकता अभियान चलाएं। आम लोगों को इसमें बड़े स्तर पर जोड़े। पुलिस का व्यवहार हर व्यक्ति से व्यवहार कुशल होना चाहिए। योगी ने सिंचाई विभाग को तुरंत प्रभाव से वरुणा नदी को साफ करने को निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को अर्बन नक्सलियों के तरफ भी ध्यान देने की जरूरत पर विशेष जोर दिया। पुलिस विभाग को फुट पेट्रोलिंग, पीआरवी-112 पर और कार्य करने को कहा ताकि सेफ सिटी की भावना लोगों के दिल में पैदा हो सके।

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई सुरक्षा चूक की चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने का आदेश दिया। योगी ने शहर में और सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर देते हुए कहा कि इसे कंट्रोल रूम से लिंक करें। ताकि शहर से अवैध वसूली, अवैध टैक्सी स्टैंड इत्यादि को रोका जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में शहर में केंद्र व राज्य के कुल 61 प्रोजेक्ट्स चल रहे। जिनकी की कुल लागत 10305 करोड़ रुपये है। इनमें अधिकतर के शिलान्यास हो चुके हैं। बैठक से पहले सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।

Exit mobile version