News Room Post

UP Family ID: सीएम योगी आदित्यनाथ पूरा करने जा रहे हैं एक और चुनावी वादा, यूपी के हर परिवार को ऐसे होगा फायदा

cm yogi 12

लखनऊ। यूपी में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से कई वादे किए थे। इन वादों को एक-एक कर वो पूरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ यूपी की जनता से किया गया अपना एक और अहम वादा भी पूरा करने जा रहे हैं। ये वादा बीजेपी के संकल्प पत्र में था। बीजेपी और योगी ने वादा किया था कि यूपी के हर परिवार में से कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए फैमिली आईडी कार्ड बनाने का एलान किया गया था। यूपी की योगी सरकार ने फैमिली आईडी कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इस मामले की अहम समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार या नौकरी से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश मे परिवार आईडी जारी की जा रही है। यह सुखद है कि अब तक 78000 आवेदनों में से 33000 से अधिक आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे। एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी किया जा रहा है। जिससे राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित होगा। यह डेटाबेस लाभार्थी के लिए योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन एवं योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और जनसामान्य के लिए सरकारी सुविधाओं के सरलीकरण करने में सहायक होगा।

परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों की जानकारी जुटाकर कर उन्हें रोजगार के मौके प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। फिलहाल उत्तर प्रदेश में रहने वाले लगभग 3.61 करोड़ परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी। जबकि ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, वह पोर्टल https://familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त कर सकते हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर एक परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की सभी योजनाओं की आधार अधिसूचना एवं परिवार आईडी से लिंक किया जाए। साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश को आधार और बाद में परिवार आईडी से लिंक किया जाए।

Exit mobile version