News Room Post

सीएम योगी की फटकार के बाद बोले नोएडा के DM- मुझे छुट्टी दे दीजिए, तो हो गया तबादला

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के खतरे और लॉक डाउन के बीच नोएडा के गौतम बुद्ध नगर का दौरा किया। जिसके बाद वहां के जिलाधिकारी ने एक पत्र लिख कर सभी को चौंका दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को जो लेटर लिखा है उसमें उन्होंने 3 महीने के अवकाश की मांग की है। हालांकि उनके ऐसा करने के पीछे जो भी वजह है वो लोग को जानना चाह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके इस अवकाश के पीछे की वजह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोरोना वायरस पर नोएडा की स्थिति पर चिंताजनक और असंतुष्ट होना बताया जा रहा है।


बताया यह भी जा रहा है कि यहां पर की गई मीटिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप काम कम करते हैं और शोर अधिक करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारी दी गई है उसके हिसाब से सीएम योगी आदित्यनाथ से नोएडा के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की बैठक में डीएम बीएमसी कमिश्नर आलोक सिंह नोएडा अथॉरिटी की सीओ ऋतु महेश्वरी और इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के सीईओ भी मौजूद थे। गौरतलब है नोएडा में अब तक कोरोनावायरस के 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जो कि प्रदेश भर में सबसे अधिक हैं मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ गाजियाबाद और आगरा में दौरा करेंगे। इससे पहले प्रमुख सचिव चिकित्सा, डॉ रजनीश दुबे को पहले ही नोएडा भेज दिया गया।

नोएडा में आखिर कोरोनावायरस का संक्रमण इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है इसको लेकर भी चर्चाएं जारी हैं। तो वहीं नोएडा में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के लिए यहां की सीजफायर कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस कंपनी में ब्रिटेन का एक अधिकारी कुछ समय पहले आया था। वहां पर मीटिंग करने के बाद लौट गया था लेकिन उसके संपर्क में आने की वजह से कंपनी के कई कर्मचारी और उनके परिवार वालों समेत करीब 13 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। बता दें कि दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में कोरोनवायरस संक्रमण की संख्या सबसे अधिक पाई गई है।

मांगी छुट्टी तो कर दिया तबादला

इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है। सीएम की फटकार के बाद डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्‌टी मांग ली। छुट्‌टी का लेटर वायरल होते ही मुख्य सचिव ने उनका तबादला राजस्व परिषद लखनऊ में करके उनकी जगह सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा- कोरोना नियंत्रण में नोएडा डीएम फेल रहे। उन्होंने छुट्टी की चिट्ठी वायरल की, यह अनुशासनहीनता है।

Exit mobile version