News Room Post

योगी के राज में तबलीगी जमातियों का दुरुस्त इंतजाम, 132 अस्थाई जेलों में चल रहा है कानूनी इलाज

tablighi jamaat and Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून तोड़ने वालों से बेहद सख्ती से पेश आया जा रहा है। कोरोना काल में नियम कायदों को ताक पर रखने वालों का कानूनी उपचार जारी है। इसी कड़ी में तबलीगी जमातियों का भी नंबर आ गया है। उन्हें गिरफ्तार कर प्रदेश की 132 अस्थाई जेलों में रखा गया है।

अब तक प्रदेश भर में 288 देशी विदेशी तबलीगी गिरफ्तार किए गए हैं। लॉकडाउन और वीजा नियमों का उल्लंघन करने के चलते इन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है। योगी सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि पुलिस और पैरामेडिकल स्टाफ पर हमला करने वाले भी अस्थाई जेलों में डाले जाएंगे।

यूपी में अभी तक कुल 1491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 173 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि 1297 एक्टिव केस हैं।

अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। पर इन 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यूपी में आगरा में 327, लखनऊ में 185, गौतमबुद्ध नगर में 103, सहारनपुर में 98, मुरादाबाद में 94, कानपुर में 91, मेरठ में 85,  फिरोजाबाद में 65, गाजियाबाद में 50 और रायबरेली में 43 मरीज पाए गए हैं।

Exit mobile version